वो आदमी अपनी आंखे बंद कर के उस अहसास में डूब ही रहा था कि तभी उसके एक दर्द महसूस हुआ जिस बाद वो चीखते हुए उठकर बैठ गया। और अपने सामने देखा तो वही काली बिल्ली उसके पार्ट पर अपना मुंह और हाथ लगाए हुए बैठी थी।
उस आदमी ने अपने आप को देखा, वो आदमी अब पूरा न्यूड था क्योंकि वो सोने से पहले बस एक शॉर्ट्स पहन कर सोया हुआ था जो कि अब उसके घुटनो से नीचे उतरा हुआ था। वो आदमी अपने पार्ट के पास बैठे हुए उस काली बिल्ली को अपनी गोद में उठा कर अपने बगल में सुला दिया और फिर अपना शॉर्ट्स ऊपर कर लिया।

Show your support
Write a comment ...