Guys, मैं अब के अनंत और अवंतिका को उनके नाम से बुलाऊंगी जबकि पास्ट लाइफ वाले अनंत और अवंतिका को राजकुमार और राजकुमारी के नाम से !!!
राजकुमार ने राजकुमारी से कहा "आपने कल हमें हमारे जीवन के सबसे बड़े और खूबसूरत तोहफ़े से प्रफुल्लित किया है जिसकी खुशी को हम शब्दों में बयान भी कर सकते। एक लड़की के लिए उसका कोमार्य उसकी जीवन भर की पूंजी होती है जिसे वो अपने जीवनसाथी को देती है और उसे इस बात का अहसास करवाती है कि वो इंसान उसके लिए कितना महत्व रखता है?"

Show your support
Write a comment ...