इतना सोचते हुए अनंत सोने को हुआ कि तभी अवंतिका उसे देख कर बोली "अब मुझे ही कुछ करना होगा।" इतना कहकर वो वाशरूम जाती है और वहां पर जाकर शावर लेकर वापस से रूम आई। थोड़ी देर में ही अवंतिका बाथरोब पहनकर रूम में आई तो देखा कि अनंत रूम में नही था।
अवंतिका अनंत के रूम में न होने से खुश होते हुए बोली "अच्छा हुआ जो हब्बी रूम में नहीं हैं। अब मैं आराम से अपना काम कर सकती हूं।" इतना कहकर वो वॉडरोब की तरफ चली जाती है। थोड़ी देर बाद वो एक एक सेक्सी सा ड्रेस पहने रूम में आई और मिरर में देख खुद को संवारने लगी।

Show your support
Write a comment ...